उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इकलौते एक बेटे ने ही अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता की हत्या कर दी. 52 बीघा जंगल में मिले शख्स के शव की जांच में खुलासा हुआ कि उनके बेटे, साडू के बेटे और एक शख्स ने मिलकर हत्या की. वजह पैतृक संपत्ति बेचने की मंशा थी, जिसमें पिता बाधा बन रहे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है.
घटना वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के 52 बीघा जंगल की है. यहां मिली एक बुजुर्ग की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक की पहचान श्याम जी पटेल के रूप में हुई, जो चंदौली जिले के अलीनगर क्षेत्र के गौरैया गांव के निवासी थे. पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके इकलौते बेटे राजकुमार पटेल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की.
यह भी पढ़ें: UP: डंपर और कार की टक्कर में 5 की मौत, 2 घायल, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुआ भीषण हादसा
पैसों और जमीन का लालच बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, राजकुमार पटेल पर भारी कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए वह पैतृक संपत्ति का कुछ हिस्सा बेचना चाहता था. लेकिन उसके पिता श्याम जी पटेल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात से नाराज होकर राजकुमार ने अपने साडू के बेटे मयंक और एक अन्य साथी शिव शंकर पटेल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और श्याम जी पटेल की निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी पर इनाम घोषित
ADCP सरवणन टी. ने बताया कि पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद राजकुमार पटेल और मयंक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, तीसरा आरोपी शिव शंकर पटेल फरार है, जिस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.