उत्तर प्रदेश के बांदा में 12 घंटे के भीतर दूसरी मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है. पहली घटना में बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी. वहीं, दूसरी तरफ दामाद ने बुजुर्ग ससुर के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
पहला मामला नरैनी कोतवाली के राजनगर इलाके का है. यहां शुक्रवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने डंडे से मां के सिर में वार कर दिया. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. आनन-फानन में छोटा बेटा महिला को पास के अस्पताल के गया. मगर, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका के छोटे बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नरैनी मामले में डीएसपी नितिन कुमार ने बताया, सूचना मिली कि कस्बा में एक व्यक्ति ने अपनी मां पर डंडे से वार कर दिया है. इससे वो घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने छोटे भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्या कर आरोपी दामाद फरार
दूसरा मामला बबेरू कोतवाली के ब्योजा गांव का है. यहां एक बुजुर्ग अपने तबेले में सो रहा था. इसी दौरान रिश्ते में लगने वाले दामाद ने पुरानी रंजिश के चलते ससुर की सिर कुचलकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रिश्तेदार मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
आरोपी की पहचान इस प्रकार हुई है कि मृतक की नातिन की शादी जहां हुई है, आरोपी वहीं का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई: DSP
डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, ब्योजा गांव से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की उसके दामाद ने डंडे से मारकर हत्या कर दी है. जांच में पता चला है कि मृतक की नातिन की शादी मध्यप्रदेश में हुई थी. वहां से आरोपी रिश्तेदार आया था. मामले में केस दर्ज किया गया. पुलिस टीम गठन करके आरोपी की तलाश में जुट गई है.