scorecardresearch
 

मां की हत्या कर लाश सूटकेस में डाली, फिर ट्रेन से पहुंचा प्रयागराज, ऐसे डेड बॉडी के साथ पकड़ा गया 'कातिल' बेटा

आरोपी बेटे ने मां की हत्या हरियाणा के हिसार में की थी. हत्या के बाद उसने शव को सूटकेस में पैक किया और उसे ट्रेन से प्रयागराज ले आया. वह संगम में मां की लाश को फेंकने आया था. लेकिन उससे पहले पकड़ा गया.

Advertisement
X
प्रयागराज में पकड़ा गया हत्यारोपी बेटा
प्रयागराज में पकड़ा गया हत्यारोपी बेटा

यूपी के प्रयागराज में एक युवक बड़े से सूटकेस के साथ इधर-उधर घूम रहा था. तभी गश्त पर निकली पुलिस टीम को उसपर कुछ शक हुआ. उससे पूछताछ की गई तो वह सकपका गया. जब सूटकेस खोलकर देखा गया तो पुलिस वाले हैरान रह गए. क्योंकि सूटकेस के अंदर एक महिला की लाश थी. युवक ने बताया ये लाश उसकी मां की है. उसी ने मां की हत्या की है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम हिमांशु है. वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. उसने मां की हत्या हरियाणा के हिसार में की थी. हत्या के बाद उसने शव को सूटकेस में पैक किया और उसे ट्रेन से प्रयागराज ले आया. वह संगम में मां की लाश को फेंकने आया था. लेकिन पुलिस की नजर उसपर पड़ गई और वो पकड़ा गया. 

हरियाणा से लाश लेकर प्रयागराज पहुंच गया

मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज पुलिस उपायुक्त (नगर) सिटी दीपक भूकर ने बताया कि हिमांशु ने अपनी मां प्रतिमा देवी से 5 हजार रुपये मांगे थे. जिसे देने से मां ने इनकार कर दिया था. इसके बाद हिमांशु ने गुस्से में मां की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को सूटकेस में डालकर ट्रेन से प्रयागराज पहुंच गया. 
 
हिमांशु सूटकेस लेकर इधर-उधर टहल रहा था, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई. लेकिन वो कोई सटीक जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने जब पूछा कि सूटकेस में क्या है तो वो सकपका गया और डर गया. जब पुलिस ने उससे सूटकेस खोलने के लिए कहा तो वो आनाकानी करने लगा. 

Advertisement

आखिर में जब पुलिस ने कड़ाई की तो हत्यारोपी हिमांशु टूट गया और उसने पूरा राज उगल दिया. उसके सूटकेस से महिला का शव बरामद किया गया है. आरोपी ने बताया कि उसने मां की गला घोट कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां आया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement