scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेम में 4 लाख रुपये हारा बेटा, इश्योरेंस के पैसे के लिए कर दी मां की हत्या

यूपी के फतेहपुर में बेटे ने कर्ज उतारने के लिए माता पिता का बीमा कराया और फिर बीमा की रकम के लिए मां की गला घोंटकर हत्या कर शव को यमुना नदी किनारे फेंक दिया था. घटना धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव की है. युवक को ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी और उसमें वो 4 लाख रुपये हार गया था.

Advertisement
X
हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम में 4 लाख रुपये हारने के बाद एक युवक ने अपने माता-पिता का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया और फिर मां की हत्या कर दी. इश्योरेंस के पैसे लेने के लिए बेटे ने माता-पिता की हत्या तो कर दी लेकिन उसकी पोल खुल गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे ने कर्ज उतारने के लिए माता पिता का बीमा कराया था और बीमा की रकम के लिए मां की गला घोंटकर हत्या कर शव को यमुना नदी किनारे फेंक दिया था. यह घटना धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव की है.

अढौली गांव में रहने वाले रोशन सिंह की पत्नी प्रभा का शव 20 फरवरी को यमुना नदी के किनारे मिली थी. इसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे हिमांशु को आरोपी बनाया. पूछताछ में उसने मां की हत्या का खुलासा किया जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

रोशन सिंह के मुताबिक सोमवार की शाम को वो चित्रकूट जिले के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे और दर्शन के बाद मंगलवार दोपहर को जब वह घर लौटे तो अपनी पत्नी प्रभा देवी को गायब पाया.

Advertisement

जब उसने बेटे हिमांशु से मां के बारे में पूछा तो उसने मां के ननिहाल जाने की बात कही. उसी रात घर पर ही जब पत्नी का चप्पल नजर आया तो रोशन सिंह को अपने बेटे की बातों पर शक होने लगा.

जब उसने पड़ोसियों से पूछा तो पता चला की उसका बेटा हिमांशु सोमवार की रात ट्रैक्टर में भूंसा वाली बोरी में कुछ भरकर कहीं गया था. इसके बाद रोशन सिंह अपने चचेरे भाई के साथ यमुना नदी के ऐरई घाट के किनारे पहुंचे तो देखा बोरी के अंदर एक शव पड़ा हुआ है. 

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव से भरा बोरा खोला तो देखा रोशन सिंह की पत्नी का शव उसके अंदर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मृतका के पति रोशन सिंह की तहरीर पर छोटे बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेम में करीब 4 लाख रुपए हार गया था और उसके ऊपर दोस्तों का कर्ज चढ़ गया था. दोस्त उससे दिए गए पैसे की मांग कर रहे थे. इसके बाद उसने दिसंबर में माता पिता का 50 -50 लाख रुपए का बीमा कराया. 

हत्या के आरोपी बेटे ने कहा, 20 फरवरी को पिता जब चित्रकूट जा रहे थे तो उस वक्त उन्होंने चोरी किए गए जेवर वापस लाने के लिए कहते हुए मुझे थप्पड़ मार दिया, माँ ने मुझे बुरा भला कहा जिसके बाद कपड़े की रस्सी बनाकर पीछे से मां का गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर ट्रैक्टर ट्रॉली से शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐरई गांव के यमुना नदी के किनारे पहुंचा और शव को वहीं फेंक कर वापस लौट गया. उसने ये सब बीमा का पैसा लेने के लिए किया था.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement