scorecardresearch
 

यूपी: सोनभद्र में इंजेक्शन लगाने से नाबालिग की मौत.. पुलिस ने किया झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से कथित तौर पर एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच करने लगी. जांच के दौरान पता चला कि झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था.

Advertisement
X
सोनभद्र पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
सोनभद्र पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने 8 साल के लड़के को इंजेक्शन लगाया था, जिससे कथित तौर पर लड़के की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी रविवार को अधिकारी ने दी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि बीजापुर पुलिस स्टेशन के पिंडारी गांव की है, जहां एक 8 साल के नाबालिग को खलने के दौरान मामूली चोट आई थी, जिसके इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया.

'इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बात ही बच्चे की मौत हो गई'

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी ने कहा कि जब नाबिलग की दादी लड़के की घाव पर पट्टी बांधने के लिए पास में ही एक क्लिनिक चलाने वाले महेश कुमार शर्मा के पास ले गईं, तो शर्मा ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद नाबालिग की मौत हो गई. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया और आस-पास के लोग वहां जमा हो गए. वहीं जैसे ही इस बात का पता घर वालों को चला पूरे परिवार में मातम पसर गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गले में बेल्ट, मुंह पर टेप, हाथ-पैर बंधे...सोनभद्र में भाई के मोबाइल पर आया बहन का ऐसा वीडियो, मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई सच्चाई

अवैध रूप से चला रहा था क्लिनिक
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की तहकीकात करने लगी. जांच के दौरान पता चला कि झोलाछाप डॉक्टर पास कोई भी डिग्री नहीं थी, और वो अवैध रूप से गांव में क्लिनिक चला रहा था.

यह भी पढ़ें: यूपी के सोनभद्र में डिरेल हुई मालगाड़ी, पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद हुआ हादसा

घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और Indian Medical Council Act, 1956 की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि शर्मा द्वारा लगाए गए इंजेक्शन की वजह से ही बच्चे की मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement