scorecardresearch
 

जिंदगी से खिलवाड़... सड़क पर पलटा टैंकर, ऐसे डीजल लूटते दिखे लोग, Video

UP News: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंड डैम के पास डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. घटना के बाद सड़क पर पलटे टैंकर से डीजल का रिसाव होने लगा. देखते ही देखते डीजल सड़क पर बहने लगा. यह देख स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा. कैसे लोग जान जोखिम में डालकर असुरक्षित तरीके से डिब्बों डीजल भर रहे हैं. वहीं खुले में चारों तरफ फैले डीजल के बीच आपाधापी मची हुई है.

Advertisement
X
पलटे टैंकर से लोगों ने लूट लिया डीजल
पलटे टैंकर से लोगों ने लूट लिया डीजल

Sonbhadra News: चंदौली जनपद के मुगलसराय से डीजल भरकर एक टैंकर सोनभद्र जा रहा था. इसे शक्ति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासी पहुंचना था. इसी बीच डीजल का टैंकर रिहंड डैम के पास अनियंत्रित हो गया और वन देवी मंदिर के नजदीक जाकर पलट गया. टैंकर के पलटने के बाद भारी मात्रा में डीजल का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते सड़क पर चारों तरफ फैल गया.

Advertisement

घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने मदद करने की बजाय डीजल को लूटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई डिब्बे में लेकर जा रहा है, तो कोई बाल्टी में डीजल भर रहा है. वहीं कोई बड़े-बड़े गैलन में डीजल भरता दिखा.

यहां देखें वीडियो

वैसे इस घटना में ड्राइवर और खलासी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्थानीय पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. अब इस घटना से सवाल यह उठ खड़ा होता है कि इस तरह सड़क पर बिखरे डीजल को खुले में बाल्टी और डिब्बों में जमा करना किस हद तक सुरक्षित है. बीच सड़क पर जहां गाड़ियों की आवाजाही हो रही है और सड़क पर चारों तरफ इतनी डीजल फैली हुई है. ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. 

Advertisement

एक तरफ हादसे के बाद सड़क पर इतनी मात्रा में डीजल फैली हुई है. दूसरी तरफ वाहनों की आवाजाही जारी है. इस बीच लोग डीजल लूटने के लिए आपाधापी मचाते दिख रहे हैं. ऐसे में अगर गाड़ियों की टायर के घर्षण से जरा सी भी चिंगारी निकलती है तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं अगर कोई आता-जाता शख्स किसी वाहन से जलती सिगरेट या बीड़ी फेंक दे तो कुछ सेकंड में पूरी टैंकर और आसपास के लोग आग की चपेट में आ सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement