उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास बोलेरो और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें मौके पर ही बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
इस घटना में सुरक्षित बचे लोगों ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर के सारंगढ़ निवासी हैं और प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही ट्रेलर से उनकी बोलेरो की भिडंत हो गई. बताया जाता है कि बोलेरो कार छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर विपरीत दिशा से आ रही थी.
यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi: जब पति ने दी अपने एक्सीडेंट की खबर, पत्नी का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप
जिसके चलते वह ट्रेलर से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों को बभनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
इस दुर्घटना में लक्ष्मीबाई पत्नी रामकुमार उम्र 30 वर्ष, अनिल प्रधान कैसे पाली 37 वर्ष, रुक्मणी यादव पत्नी ठाकुर यादव 56 वर्ष और ठाकुर राम यादव 58 वर्ष की मौत हो गई. जबकि राजकुमार यादव, दीपा देवी चक्रधर, यादव अभिषेक यादव, अहान यादव, योगी लाल, सुरेंद्रा देवी, हर्षित यादव घायल हो गए.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 7:30 बजे के लगभग दुर्घटना हुई है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.