समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पांच लाख की मशीन से एक्सरसाइज करते हैं. इसका खुलासा उनकी पत्नी और मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव के एफिडेविट से हुआ है. इसमें सामने आया है कि अखिलेश और डिंपल दोनों के ऊपर करीब एक करोड़ रुपये का लोन भी है.
इसके अलावा सपा सुप्रीमो के पास 25 लाख 71 हजार 804 रुपये कैश है और 17 करोड़ 22 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा अखिलेश 9 करोड़ 12 लाख रुपये की चल संपत्ति के मालिक भी हैं. पूर्व सीएम के पास 76 लाख रुपये का मोबाइल फोन और एक लाख 60 हजार रुपये की क्रॉकरी भी है. हालांकि सपा अध्यक्ष के पास कोई कार नहीं है और उन पर करीब 25 लाख 40 हजार रुपये का लोन है.
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उन्हें आभूषणों का कोई शौक होगा, लेकिन डिंपल यादव को आभूषण बेहद पसंद हैं. वह अपने क्षेत्र में महंगी कारों से आती-जाती हैं, लेकिन उनके पास कोई कार भी नहीं है. उनकी संपत्ति की बात करें तो 2022 की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
डिंपल के पास कुल कितनी संपत्ति?
सपा सुप्रीमो की पत्नी ने अपने नॉमिनेशन में बताया है कि वो 15 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं. डिंपल के पास 57 लाख 24 हजार 47 रुपये कैश और 10 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की अचल और पांच करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर 2022 में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने शपथ पत्र दिया था, उसमें उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये थी.
15.5 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन और डायमंड की शौकीन हैं डिंपल यादव, पति अखिलेश भी हैं करोड़पति
आभूषणों की शौकीन हैं डिंपल यादव
अपने एफिडेविट में डिंपल ने दिखाया है कि उनके पास सवा लाख रुपये का एक कम्प्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59 लाख 76 हजार 687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है. वहीं डिंपल पर 74 लाख 44 हजार रुपये से अधिक का कर्ज भी है. इसके अलावा डिंपल के नाम से कोई भी गाड़ी नहीं है.
सपा प्रत्याशी पर नहीं है कोई आपराधिक केस
डिंपल यादव ने बताया है कि उनके खिलाफ आजतक कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं हुआ है. डिंपल ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की. 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी.