scorecardresearch
 

'इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, वहां पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी', बहराइच हिंसा पर अखिलेश का सवाल

बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि अगर इतना बड़ा आयोजन था तो फिर वहां पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी. वहां पुलिस और प्रशासन अन्याय कर रहा है.

Advertisement
X
बहराइच हिंसा पर अखिलेश का सवाल
बहराइच हिंसा पर अखिलेश का सवाल

बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि जहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, वहां पुलिस सिक्योरिटी क्यों नहीं थी. इतना ही नहीं सपा मुखिया ने पुलिस और प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलकर वहां अन्याय कर रहा है.  

Advertisement

सपा चीफ ने कहा कि बहराइच हिंसा प्रशासन और शासन का फेल्योर है. जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते थे. इस बात को कभी नहीं बोलते थे कि हर आयोजन को शांतिपूर्ण करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन समारोह के इतने बड़े प्रोग्राम के लिए पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी.  

महानवमी के दिन हुई थी हिंसा

बहराइच में महाराजगंज इलाके में महानवमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान अलग-अलग समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इस दौरान रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोग लाठी-डंडा लेकर घरों से निकल आए और उन्होंने अस्पताल-दुकान और सड़कों पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इस बढ़ते बवाल को रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.  

Advertisement

12 एफआईआर, 50 से ज्यादा गिरफ्तार

बहराइच में हिंसा को रोकने के लिए इंटरनेट सस्पेंड किया गया. पीएसी, आरएएफ और भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. इस मामले में पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज कीं और 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा (22) के परिजनों से सीएम योगी ने मुलाकात की. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद के अलावा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement