scorecardresearch
 

'मैं जेल पहुंचा और मुझे मिलने तक नहीं दिया गया', मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा के ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव लखनऊ जेल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद अखिलेश ने कहा कि आज मैं यहां जेल में मनीष जगन अग्रवाल से मिलने आया था, लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी गाली गलौज करती है, बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से बारे में हमारे परिवार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement
X
लखनऊ जेल पहुंचे अखिलेश यादव
लखनऊ जेल पहुंचे अखिलेश यादव

सपा के ट्विटर हैंडल को चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव जेल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद अखिलेश ने कहा कि आज मैं यहां जेल में मनीष जगन अग्रवाल से मिलने आया था, लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया. मैं इसलिए भी जेल आया था कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जेल देख सकें, क्योंकि अब उनका भी जेल आना लगा रहेगा.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी गाली गलौज करती है, बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से बारे में हमारी पत्नी, परिवार और बच्चियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पुलिस का गलत इस्तेमाल करती है और उन पर गलत काम करने का दबाव बनाती है.

अखिलेश बोले- फर्जी मुकदमों में भेजा गया जेल

इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और फर्जी मुकदमों में जेल भेजा गया. उन्होंने यहां आजम खान का उदाहरण भी दिया. अखिलेश ने ऐलान किया कि अब समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी. अखिलेश ने कहा कि मैं आज पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा लेकिन वहां कोई भी अधिकारी नहीं मिला. 12 बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं आया, जबकि पुलिस को जाना चाहिए. लेकिन उसके बावजूद भी कोई पुलिस अधिकारी मिला नहीं.

Advertisement

'BJP सरकार से न करें न्याय की उम्मीद'

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद न करें. पुलिस और प्रशासन अन्याय और झूठ बोलने वालों के साथ है. सच बोलने वालों को सजा मिलेगी. यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, बीजेपी अपने लोगों से जानबूझकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करवाती है ताकि दूसरे जवाब दें.

पुलिस हेडक्वार्टर की चाय तक पीने से इनकार

बता दें कि पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचने पर अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय की चाय पीने से तक इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा- हम यहां की चाय नहीं पियेंगे. हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते, जहर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं. हम बाहर से मंगा लेंगे. 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि लखनऊ की हजरतगंज थाने की पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हजरतगंज कोतवाली में तीन केस दर्ज कराए गए थे. बताया गया है कि मनीष जगन अग्रवाल ही सपा का टि्वटर अकाउंट हैंडल करता था और वह सीतापुर का रहने वाला है. इससे पहले 6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था. मनीष जगन के खिलाफ FIR में सपा के मीडिया समन्वयक आशीष यादव और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह का नाम भी शामिल किया गया.

Advertisement
Advertisement