scorecardresearch
 

चाचा-भतीजे में जंग लगी हुई है, सपा दलित विरोधी… अंबेडकरनगर में CM योगी ने गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्मण सपा, बसपा करवा पाती? समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है. यही सपा है, जिसने गेस्ट हाउस कांड किया था. उन्होंने कहा कि पहले नियुक्ति आने पर पूरा परिवार वसूली करने में मस्त हो जाता था.

Advertisement
X
अंबेडकरनगर में रेली के दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला.
अंबेडकरनगर में रेली के दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रोजगार, पेयजल, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे उठाए और डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्मण सपा, बसपा करवा पाती? समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है. यही सपा है, जिसने गेस्ट हाउस कांड किया था. 

Advertisement

पहले माफिया गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे. पर्व त्योहार पर उपद्रव दंगा करते थे. आज कोई माफिया किसी की जमीन पर कब्जा कर पाएगा क्या? आज उन्हें पता है कि अगर बहन बेटियों पर हाथ डाला, तो अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं. 

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- हुजूर मैं बेकसूर हूं, मुझे… सजा सुनाए जाने के बाद मुंह पर हाथ रखकर सिर झुकाकर बैठा मुख्तार अंसारी

पिछली सरकारों ने माफिया को पाला-पोसा 

योगी ने जनता से पूछा कि बताओ हो रहा है न माफियाओं का उपचार. अगर डबल इंजन की सरकार नहीं होती, तो इन माफियाओं का इलाज नहीं हुआ होता. पिछली सरकारों के द्वारा माफिया पाले गए- पोसे गए. ये उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे. 

डबल इंजन की सरकार ने किया गरीबों का कल्याण  

Advertisement

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती, तो यूपी में 56 लाख गरीबों को उत्तर प्रदेश में आवास मिल पाते क्या? हम 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं. हर गरीब को उसकी आवश्यकता के अनुरूप जमीन का पट्टा, आवास की सुविधा, आयुष्मान भारत योजना का लाभ, गरीब कल्याण अन्न योजना में फ्री राशन का लाभ मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है. 

नियुक्ति आने पर पूरा परिवार करता था वसूली

उन्होंने कहा कि जब संवेदनशील सरकार आती है, तो बिना भेदभाव के काम होता है. पहले कि सरकारें आपने बारे में सोचती थी. योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा गरीब विरोधी पार्टी है. चाचा भतीजे मे जंग लगी हुई है. पहले जब नियुक्ति आती थी, तो पूरा परिवार वसूली में मस्त हो जाता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement