scorecardresearch
 

'अगली बार सपा की सरकार... जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी, वही सैल्यूट करेंगे', बोले आजम खान

आजम खान ने सोमवार को रामपुर नगर पालिका परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन पक्ष में प्रचार किया. बीजेपी पर हमला बोलते हुए आजम ने कहा कि अगर अच्छे लोग नहीं बचेंगे तो बुरे लोग कैसे बचेंगे. उन्होंने कहा कि प्रकृति का बदला क्रूर है.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने सोमवार को पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अगली बार सपा की सरकार आएगी. आजम ने दावा किया, "कब तवे से रोटी पलट जाएगी. जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों से दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर उसी बूट से तुम्हें सैल्यूट करेंगे." 

Advertisement

आजम खान ने सोमवार को रामपुर नगर पालिका परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन पक्ष में प्रचार किया. बीजेपी पर हमला बोलते हुए आजम ने कहा कि अगर अच्छे लोग नहीं बचेंगे तो बुरे लोग कैसे बचेंगे. उन्होंने कहा कि प्रकृति का बदला क्रूर है. 

रामपुर के नालापार इलाके में पूर्व विधायक ने कहा, "रोटी तवे पर कब पलट जाए. देखिए ये अधिकारी उनके साथ हैं, जो सरकार में बैठे हैं. वे अब जानते हैं कि नेता इस सीमा तक मनमानी कर सकते हैं. आने वाली सरकार इससे भी अधिक कर रही होगी. आप समझ गए होंगे कि मेरा मतलब क्या है? देखिए एक रेखा खींच दी गई है और जब सरकार बदलेगी तो एक लंबी रेखा खींची जाएगी." 

जब सपा नेता ने भीड़ से पूछा कि लंबी लकीर कौन खींचेगा तो जनता ने 'आजम खां' के नारे लगा दिए. आजम ने आगे कहा, "जो लोग सोचते हैं कि वे हमेशा सत्ता में रहेंगे, उन्हें समझना चाहिए कि अगर अच्छे लोग नहीं रहेंगे, तो बुरे लोग कैसे बचेंगे? हमने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी का युग देखा है और जो हुआ वह सभी जानते हैं. राजीव गांधी के शरीर का एक टुकड़ा भी नहीं मिला."  

Advertisement

एक हेलीकॉप्टर हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब अल्लाह किसी पर मेहरबान होता है तो वह ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी टूट जाने के बाद भी जीवित रहता है. इस हादसे में वह भी शामिल थे.  

भ्रष्टाचार और चोरी समेत करीब 90 मामलों का सामना करने वाले सपा नेता को बीते साल अक्टूबर में एक विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने उन्हें 2019 के अभद्र भाषा के मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 10वीं बार रामपुर सदर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.
 

Advertisement
Advertisement