scorecardresearch
 

मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस ने बहराइच जाने से रोका, महाराजगंज के हिंसा प्रभावित इलाकों में जा रही थीं सुमैया

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने बहराइच के महाराजगंज इलाके में जाने से रोक दिया है. सपा नेता हिंसा प्रभावित इलाके में पीड़ितों से मिलने जा रही थीं. इसको लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पुलिस ने उस दिन सक्रियता दिखाई होती तो हिंसा न होती.

Advertisement
X
सपा नेता सुमैया राणा को पुलिस ने बहराइच जाने से रोका (फाइल फोटो)
सपा नेता सुमैया राणा को पुलिस ने बहराइच जाने से रोका (फाइल फोटो)

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को बहराइच के हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोका गया है. उन्हें पुलिस ने लखनऊ-बहराइच हाईवे पर फखरपुर थाना इलाके से ही वापस लौटा दिया. पुलिस की ओर से कहा गया उनके पास सुमैया के दौरे की सूचना नहीं है. 

Advertisement

बहराइच के हिंसा प्रभावित इलाके महाराजगंज जा रहीं सपा नेता सुमैया राणा को लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित फखरपुर थाने की पुलिस ने रोक लिया. वो हिंसा प्रभावितों से मिलने के लिए महाराजगंज जा रही थीं. पुलिस ने सूचना का हवाला देते हुए सुमैया को वापस लौटा दिया. वहीं सुमैया राणा ने इसको लेकर पुलिस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर इतनी सक्रियता उस दिन दिखाई होती तो हिंसा ही न होती. 

'इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, वहां पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी', बहराइच हिंसा पर अखिलेश का सवाल

इससे पहले प्रशासन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बहराइच जाने से रोक दिया था. सपा नेता हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना चाहते थे. हालांकि लखनऊ से निकलने से पहले ही उन्हें रोक लिया गया. वहीं सपा नेता ने इसे सरकार की तानाशाही और मनमानी बताया था. 

Advertisement

बहराइच हिंसा: भीड़ करती रही तोड़फोड़, टियर गन हाथ में ली लेकिन चला नहीं पाए सीओ, Video

13 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा 

बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्रा 13 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल थे. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement