scorecardresearch
 

'4 महीने की पेमेंट बाकी, 45 लाख बकाया', सपा MLA इरफान सोलंकी के वकील ने छोड़ा केस

सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने अचानक मंगलवार को ज़मीन पर कब्ज़े के एक मामले में इरफान सोलंकी की ज़मानत अर्जी ADJ-1 कोर्ट से वापस ले ली. अगले दिन गौरव दीक्षित ने जज से मौखिक रूप से कारण बताते हुए कहा कि अब अपनी जेब से केस लड़ना उनके लिए संभव नहीं है.

Advertisement
X
सपा विधायक इरफान सोलंकी (File Photo)
सपा विधायक इरफान सोलंकी (File Photo)

महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ गई है. जिस वकील को इरफान सोलंकी ने अपनी कानूनी मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए जिम्मा दिया था, वही उसकी नई मुश्किलों का कारण बन गया है.

Advertisement

दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने अचानक मंगलवार को ज़मीन पर कब्ज़े के एक मामले में इरफान सोलंकी की ज़मानत अर्जी  ADJ-1 कोर्ट से वापस ले ली. अगले दिन गौरव दीक्षित ने जज से मौखिक रूप से कारण बताते हुए कहा कि अब अपनी जेब से केस लड़ना उनके लिए संभव नहीं है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने बताया कि सोलंकी परिवार ने 4 महीने से पेमेंट नहीं किया गया, वह कई महीनों से उन्हें कुछ दिन की मोहलत देने को कह रहे थे, इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी से खुद पेमेंट मिलने का गौरव को आश्वासन मिला.

इरफान के भाई फरहान ने भी परिवार से बात करके कुछ दिनों में पेमेंट लीज कराने की बात कही. ऐसे में परिवार ने दो से तीन बार यही बात कह कर 20 तारीख को आखिरी समय मांगा, लेकिन तारीख आने पर फिर से बहाना देकर हाथ खड़े कर दिए. 

Advertisement

ऐसे में इरफान के वकील का कहना है कि उन्होंने इस केस में रिमांड दिलवाने से लेकर सीडी असुरक्षित करवाने तक कई अहम फैसले इरफान के हक में करवाएं और इस काबिल बकायदा सोलंकी परिवार की रजामंदी के बाद ही उन्हें दिया गया लेकिन कई महीनों बाद भी परिवार द्वारा कोई पेमेंट नहीं करी गई.

दिलचस्प बात यह है कि प्रशासन ने इरफान की करोड़ों की संपत्ति कोशिश कर दिया है और कई सौ करोड़ की संपत्ति चिन्हित करने की कार्यवाही भी की गई है, ऐसे में 45 लाख रुपये का बिल अपने अधिवक्ता को ना देकर यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि वाकई इरफान सोलंकी के पास पैसा खत्म हो गया है या फिर उनके देने की मंशा नहीं है.

वहीं इरफान सोलंकी के परिवार ने तुरंत ही दूसरे शहर के जाने-माने वकील सैयद नकवी को केस लड़ने का जिम्मा दे दिया है और उनकी फीस भी देती है. आजतक ने इरफान के परिवार से इस मामले में बात करना चाहिए लेकिन उनकी पत्नी द्वारा फोन नहीं उठाया गया.

 

Advertisement
Advertisement