scorecardresearch
 

जेल में छोटी-सी जाली से मिलवाते हैं, हमारी परेशानी योगी जी को दिखती नहीं क्या..., रो पड़ीं MLA इरफान सोलंकी की पत्नी

MLA इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "क्या हम पति इरफान सोलंकी को त्याग दें, या फिर मरा हुआ समझ लें. पहले इतनी सर्दी थी, अब इतनी गर्मी है, रमजान आ रहे हैं, हमारी परेशानी योगी जी को नहीं दिखती क्या? एक महिला के झूठ को योगी जी और सरकार सच मान रही है. सब झूठे केस हैं.

Advertisement
X
कानपुर कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करती हुईं इरफान सोलंकी की पत्नी.
कानपुर कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करती हुईं इरफान सोलंकी की पत्नी.

महाराजगंज जेल से पेशी पर कानपुर कोर्ट आए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने जमकर हंगामा मचाया. धक्का-मुक्की से परेशान हुए सोलंकी ने पुलिसवालों पर अपना आपा खो दिया और गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए कहा कि मैं कोई जानवर गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो. चाहे तो मेरा इस्तीफा ले लो, लेकिन इस तरीके से मेरे साथ व्यवहार न किया जाए. वहीं, इरफान के जाने के बाद उनकी पत्नी नसीम सोलंकी कानपुर कोर्ट परिसर में फूट-फूटकर रोने लगीं. 

Advertisement

विधायक की पत्नी नसीम का कहना था कि उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार ने हम सबको परेशान कर दिया है. नसीम सोलंकी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजगंज जेल में भी उनकी पति से मुलाकात नहीं होने दी जाती है. छोटी-सी जाली से मुलाकात करवाते हैं. कानपुर कोर्ट में 5 मिनट की भी मुलाकात नहीं करने देते. पूरा परिवार परेशान हो चुका है. हम सभी थक चुके हैं.  

पत्नी नसीम सोलंकी  ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "क्या हम पति इरफान सोलंकी को त्याग दें, या फिर मरा हुआ समझ लें. पहले इतनी सर्दी थी, अब इतनी गर्मी है, रमजान आ रहे हैं, हमारी परेशानी योगी जी को नहीं दिखती क्या? एक महिला के झूठ को योगी जी और सरकार सच मान रही है. सब झूठे केस हैं. देखें Video:-

Advertisement

इरफान की मां खुर्शीदा बानो ने सीएम योगी से अपील की कि रमजान का महीना आ रहा है. बेटे इरफान और रिजवान भी रोजा रखेंगे, इसलिए योगी जी से गुजारिश है कि वह उनके लिए जेल में व्यवस्था कराएं, क्योंकि हर मुसलमान रोजा रखता है. यह उनकी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने यह भी कहा अगर योगी सरकार उनको अनुमति दे तो हम ही जेल में बंद अपने बेटों के लिए रोजे रखने की व्यवस्था करा सकते हैं. इरफान सोलंकी की मां पत्नी और बेटी ने यह भी कहा कि हम योगी जी से मिलने जाएंगे. एक बार हम गए थे तो मुलाकात नहीं हुई थी. अब मिलने का मौका मिलेगा तो दोबारा भी जाएंगे, क्योंकि वही से हमको न्याय मिलेगा. यहां पुलिस ठीक नहीं कर रही है. 

ये भी पढ़ें:- 'गधा या बंदर नहीं हूं... चाहे तो इस्तीफा ले लो', पेशी के दौरान पुलिस पर भड़के सपा MLA

बता दें कि शुक्रवार को कानपुर कोर्ट में विधायक इरफान सोलंकी की कई मामलों में पेशी हुई और एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी की कोर्ट में गवाही हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने इरफानसोलंकी की रिमांड को 29 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. आधार कार्ड और आगजनी वाले मामले में अगली तारीख 25 मार्च और 20 मार्च की तय की गई है. 

Advertisement
Advertisement