गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर 353 (3) बीएनएस के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा गाजीपुर कोतवाली में उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ल द्वारा दर्ज कराया गया है. दरअसल, बीते दिनों समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस दौरान उन्होंने गांजा की बिक्री को लेकर लाइसेंस देने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: यूपी में हुए एनकाउंटर्स पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ गांजा को वैध कर देना चाहिए. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर के मठों में, धार्मिक आयोजनों में पीते हैं. अफजाल यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने कहा था कि अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा भेज दीजिए तो भी कम पड़ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि लखनऊ में भी बड़े-बड़े लोग गांजा पीते हैं, इसलिए भांग की तरह सरकार को इसका भी लाइसेंस देना चाहिए.
एनकाउंटर पर भी दिया था जवाब
अफजाल अंसारी ने यूपी में एनकाउंटर को लेकर भी बयान दिया था. एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि झूठी कहानी बनाकर किसी का एनकाउंटर कर देना गलत है. हमारा संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता है. इस दौरान उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी अंसारी की मौत को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में इसका जवाब हम कोर्ट में ही देंगे.
यह भी पढ़ें: "बडे़-बड़े लोग पीते हैं गांजा..", अफजाल अंसारी ने की लाइसेंस की मांग
अफजाल के बयान पर गरमा गई थी सियासत
अफजाल अंसारी के इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई थी. जिसको लेकर गाजीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अफजाल अंसारी अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले भी उनके कई बयान सुर्खियों में आ चुके हैं.