उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, यह हादसा कोखराज थाना क्षेत्र में हुआ जब दोनों भाई-बहन गंगा नदी के संदीपन घाट से स्नान करके वापस लौट रहे थे.
सिराथू के सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि यह हादसा भरवारी-मंझनपुर रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला, प्रियंका सोनकर (विषारा गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई, राजू को गंभीर चोटें आई हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजू को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ट्रक चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
प्रियंका की मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भरवारी-मंझनपुर रोड पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.