उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एनएच-9 पर रात में अज्ञात वाहन ने किसी शख्स को टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान शव के ऊपर से पूरी रात वाहन गुजरते रहे लेकिन किसी को इसका पता नहीं चल पाया.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे के सफाईकर्मी आए तो उन्हें किसी जानवर का शव लगा. जब उसे उठाया तो उंगलियों से पता चला कि यह शव किसी जानवर का नहीं बल्कि इंसान का है. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
कोहरे ने ली जान, बाइक चालक को ट्रक ने रौंदा, 200 मीटर तक घसीटता रहा शव
रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्षत विक्षत शव के कुछ हिस्से घटना स्थल से बरामद किए और उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास करने में जुटी है. एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हादसा मंगलवार तड़के हुआ है, जिसके बाद कोहरे में शव किसी को दिखा नहीं और वाहन ऊपर से गुजर गए.
एनएच-9 पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव की जो स्थिति थी, उसे देखकर लग रहा है कि उसके ऊपर से सैकड़ों वाहन निकल गए, जिस कारण शव के अलग अलग अंग मिले हैं, इसलिए पहचान में दिक्कत आ रही है.
क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला शव
हाइवे पर शव की स्थिति को देखकर पुलिस भी हैरान थी. पुलिस मरने वाली की पहचान करने में जुटी है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मौके से मृतक का कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य सामान नहीं मिला है.