यूपी के गौतमबुद्धनगर में स्टैंडअप कॉमेडियन संदीप सिंह से लूट की कोशिश की गई है. ये घटना तब हुई, जब संदीप नोएडा में कॉमेडी काउंटी सेक्टर-104 में शो करके वापस गुड़गांव जा रहे थे. इस मामले में गन पॉइंट को लेकर विवाद हो गया है. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने दावा किया कि रात में एक बंदूकधारी युवक ने उनकी कार को बीच सड़क पर रोका था, लेकिन बाद में पुलिस ने एक बयान में कहा कि संदीप ने बताया कि यह कोई बंदूक नहीं, बल्कि एक मोबाइल फोन हो सकता है.
वहीं, पुलिस के बयान पर संदीप ने असहमति जताई है. उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में कहा, मैं कोई कल्पना नहीं कर रहा हूं. इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. संदीप सिंह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग नोएडा पुलिस के बयान पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
संदीप ने एक्स पर पोस्ट में क्या बताया था....
संदीप शर्मा ने कहा, मैं पुलिस की प्रतिक्रिया से असहमत हूं. इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. ऐसा नहीं है कि हम चीजों की कल्पना कर रहे हैं. उस इलाके में लाइट भी लगाना चाहिए, जहां पूरी तरह से अंधेरा और एकांत है और राजमार्ग से जुड़ता है. हम नोएडा सेक्टर 104 में एक सुनसान सड़क के बीच बंदूक की नोक पर थे. शो के बाद मैं और सौरभ वापस लौट रहे थे और एक आदमी हाथ में बंदूक लिए हुए अंधेरी सड़क के बीच में खड़ा था. वो मुस्कुरा रहा था और हमें रुकने का इशारा किया. एक एसयूवी हमारे ठीक पीछे रुकी. वो आदमी मेरी कार के पास आया. मैंने अपना मोबाइल फोन पकड़ते हुए तेजी से चिल्लाया. उसने हमारी ओर देखा और सड़क के किनारे चला गया और हमें जाने का संकेत दिया. यह सब उसने मुस्कुराते हुए किया . हम वहां से किसी तरह बचकर निकले. हमने अपनी कार की खिड़कियां नहीं खोलीं. कार के दरवाजे लॉक थे.
'पुलिस के बयान से असहमत हूं'
संदीप का कहना है कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह मोबाइल फोन हो सकता है. मैं इससे असहमत हूं. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने देखा कि यह किस तरह की बंदूक थी, मैंने कहा कि मैं संभवतः ब्रांड कैसे देख सकता हूं. सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
नोएडा पुलिस ने क्या प्रतिक्रिया दी...
इस प्रकरण के संबंध में पुलिस जांच के दौरान संदीप शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मैं कॉमेडी शो कार्यक्रम करता हूं. 17/18 दिसंबर की रात कॉमेडी काउंटी सेक्टर-104 से शो करके गुड़गांव जा रहा था. जैसे ही हमने हाजीपुर अंडरपास क्रॉस किया और गोल चक्कर से यूटर्न लिया तो एक युवक अचानक सामने आ गया. ये युवक सूट-बूट पहने बिजनेस मैन सा दिख रहा था. अपने हाथ में मोबाइल लिए था. अचानक युवक के सामने आने से ड्राइव कर रहा मेरा दोस्त घबरा गया और कार को रोक दिया. जब उस युवक का हमसे आई कांटेक्ट हुआ तो वो मुस्कुरा दिया और किनारे हो गया और हमें आगे जाने का इशारा किया. मेरे साथ पीछे एक और कार आ रही थी, जो मेरे साथ रुक गई थी. मेरे निकलने के बाद भी वो गाड़ी वहां पर खड़ी रही. उसके बाद मुझे नहीं पता कि वो युवक और गाड़ी कहां चली गई. पुलिस जांच के दौरान गन के बारे में पूछे जाने पर संदीप शर्मा ने बताया कि मैं जल्दबाजी में सही से नहीं देख पाया, उसके हाथ में मोबाइल हो सकता है.