उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय रॉय ने मुख्तार अंसारी को सजा सुनाने पर न्यायपालिका को धन्यवाद कहा है. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को सुल्तानपुर जिले पहुंची थी. इस यात्रा की कमान प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के हाथ में थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को सजा मिली है.
इसके लिए मैं न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहता हूं. शुक्रगुजार हूं कि 27 साल पहले की गई हमारे बड़े भैया की हत्या में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्तार अंसारी चार मुकदमे में बाइज्जत बरी हो गए थे. अकेला मुकदमा है, जिसमें मैंने गवाही दी थी. उसमें उनको सजा हुई है.
भाजपा का सपोर्टर व्यापारी आज भाग रहा है
बता दे कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज अमेठी से सुल्तानपुर पहुंची थी. यहां से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने रवाना किया. इस यात्रा के दौरान कहा कि अभी तक व्यापारी भारतीय जनता पार्टी का पूरा का पूरा वोटर और सपोर्टर था.
मगर, आज व्यापारी चोर हो गया है? उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने जो कहा था गब्बर सिंह टैक्स, आज वो साबित हो रहा है कि गब्बर आ रहा है और व्यापारी भाग रहा है."
व्यापारियों के हित में कांग्रेस करेगा काम
अजय राय ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में महिलाएं और युवा भी जुड़ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में व्यापारियों को विश्वास दिलाया जा रहा है कि कांग्रेस व्यापारियों के साथ है. व्यापारियों के हित में कांग्रेस कार्य करेगी.