उत्तर प्रदेश के बांदा में दो युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस की दो टीमें दोनों युवक की तलाश में दबिश दे रही हैं.
वीडियो शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. यहां दो युवकों ने रेल पटरी के किनारे जाकर अलग-अलग तमंचे के साथ रील बनाई थी. इसके बाद भौकाल बनाने के लिए उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की बात बताकर बांदा पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी.
यहां देखें वीडियो...
मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, "तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. युवकों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और थाना कोतवाली की टीम लगा दी गई हैं. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."
बांदा में एक युवक ने पहले भी डाला तमंचे के साथ फोटो
बांदा के जसपुरा में भौकाल बनाने के लिए इससे पहले भी एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं थी. तस्वीरों पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए और आपत्ति जताई.
देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई और पुलिस तक जा पहुंची. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे.
चंदौली के युवक ने डाला तमंचे के साथ फोटो
इससे पहले चंदौली से भी मिलता-जुलता मामला सामने आया था. एक युवक को अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस युवक ने एक बदमाश की सोहबत में आकर भौकाल बनाने की कोशिश की. तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. चंदौली पुलिस की नजर जैसे ही इस फोटो पर पड़ी, तुरंत आरोपी को कट्टे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.