उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और युवतियों से ठगी की जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अविवाहित युवक और युवतियों को शादी के लिए इनवाइट करते थे फिर फर्जी सिम कार्ड के जरिए इनसे बातें कर अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद उनसे कैश और जेवरात लेकर उनके फोन बंदकर सिम कार्ड को फेंक देते थे.
बता दें कि लखनऊ से मैट्रीमोनियल साइट जीवन साथी और शादी.कॉम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और युवतियों से ठगी करने वाले पति-पत्नी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अश्वनी कुमार और ऋतु वैश्य के तौर पर हुई है. इस मामले पर लखनऊ एसटीएफ ने बताया कि मैट्रीमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और युवतियों को दोनो पति-पत्नी मिलकर शादी के लिए इनवाइट करते थे और फिर उनके साथ ठगी करते थे.
मैट्रीमोनियल साइट फर्जी आईडी बनाकर ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी फर्जी सिम कार्ड से महीनों तक अविवाहित लोगों से फोन पर बात करते थे. विश्वास जीतने के बाद रिश्ता तय हो जाता था. फिर ये ठग दोनों से रुपये और जेवरात की मांग करते. जैसे ही आभूषण और पैसे मिल जाते तो ये अपना मोबाइल ऑफ कर देते और सिम निकाल कर उसे फेंक देते थे.
पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने आगे बताया कि पुलिस को काफी दिनों से कौशांबी में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी कि सूचना मिल रही थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम को सक्रिय किया गया. साथ ही दोनों अभियुक्त पति पत्नी पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया. जिसके बाद मुकबीर की सूचना पर एसटीएफ ने पति-पत्नी को प्रयागराज के थाना आंसुइया के अंतर्गत स्थित कल्याणी देवी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया.