scorecardresearch
 

मेरठ में 4 टाइम बम के साथ STF ने युवक को किया गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन आया सामने

यूपी के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स ने 4 टाइम बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम जावेद शेख है. आरोपी का नेपाल कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया की उसे ये बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था.

Advertisement
X
मेरठ में टाइम बम के साथ युवक गिरफ्तार
मेरठ में टाइम बम के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार टाइम बम के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद शेख है. यूपी एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपी जावेद के पास से 4 बॉटल टाइम बम बरामद हुआ है, बॉटल की मदद से IED बनाया गया था.

Advertisement

आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया की उसे ये बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था. जांच में ये भी सामने आया कि जावेद नेपाल भी आता-जाता है और वहां से उसका गहरा कनेक्शन है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है.

बोतल में भरा था जानलेवा सामान 

यूपी एसटीएफ की टीम लगातार जावेद से पूछताछ कर रही है. उसके पास से 4 बोतल बम आईईडी, बोतल के अंदर गन पाउडर 999, लोहे की छोटी गोलियां, कॉटन और पीओपी आदि भी मिला है. जावेद ने टीम के सामने खुलासा किया है कि उसने ये बोतल बम जनपद शामली के बन्तीखेड़ा गांव की रहने वाली इमराना पत्नी आजाद के कहने पर बनाए थे.

पटाखे बनाने वाले चाचा से सीखा बम बनाना 

Advertisement

जावेद के मुताबिक, इमराना ने उसे बोतल बम बनाने के लिए 50 हजार रुपये देने की बात कही थी. बम तैयार करने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे. वहीं, बाकी 40 हजार रुपये बम मिल जाने पर इमराना ने देने का वादा किया था. जांच में यह भी पता चला कि जावेद ने बम बनाने का काम अपने चाचा मौहम्मद अर्शी पुत्र खलील से सीखा था.

अर्शी मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर मौजूद रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर इलाके में रहते हैं. वो पटाखे बनाने का काम करते हैं. उन्हीं से जावेद ने भी बम बनाने का काम सीखा था. जावेद ने बताया कि बम बनाने के लिए उसने ग्लुकोज की बोतलें डाक्टरों से हासिल की थी. लोहे की गोलियां साइकिल की एक दुकान से लाया था. वहीं, टाइम बम में लगाने के लिए घड़ियों की दुकान से घड़ी खरीदी थी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement