scorecardresearch
 

'STF मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स', सपा नेता बोले- एक ही जाति के लोग मिलकर करते हैं काम

समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जमेई ने कहा कि एसटीएफ में एक ही जाति के लोग मिलकर काम करते हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह यादव आयोग था, वैसे ही एसटीएफ का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स हो गया है.

Advertisement
X
यूपी एसटीएफ पर क्या बोले सपा नेता?
यूपी एसटीएफ पर क्या बोले सपा नेता?

समाजवादी पार्टी ने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स बताया है. सपा नेता अमीक जमेई ने कहा कि वहां एक ही जाति के लोग मिलकर काम करते हैं, जोकि मुख्यमंत्री योगी से संबंधित हैं. इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि लोग चर्चा कर रहे हैं कि एसटीएफ का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स होकर रह गया है. 

Advertisement

अमीक जमेई ने कहा कि कुछ लोग पहले यूपी सर्विस कमीशन को यादव आयोग बता रहे थे कि जितनी भर्तियां हो रही हैं, वो यादवों की हो रही हैं. अब कुछ बहुजन और दलित समाज के कुछ लोग एसटीएफ को प्रोफेशनल फोर्स नहीं बल्कि जातिवादी फोर्स बता रहे हैं. यह लोग पहले यादव आयोग कर रहे थे, अब लोग एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कह रहे हैं क्योंकि यहां डाइवर्सिटी नहीं है. चाहे थाने हों, चाहे यूनिवर्सिटी हर जगह एक ही जाति है, ऐसे हुकूमत नहीं चलती है. 

राहुल गांधी को आतंकवादी बताए जाने पर सपा नेता ने क्या कहा?

वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से राहुल गांधी को आतंकवादी बताए जाने पर सपा नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान को बीजेपी ने ही नकारा है. और संजय निषाद के बयान पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उनका जो केस चल रहा है वो जल्दी सॉल्व हो जाए. राहुल गांधी और उनके परिवार ने समाज के लिए जो किया है वो कोई और सोच नहीं सकता है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने STF को लेकर क्या कहा था? 

सपा अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम के दौरान यूपी में कानून व्यवस्था के मसले पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि योगी जी को पहले अपने एसटीएफ के बारे में जान लेना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि एसटीएफ क्या है? लोग यहां तक चर्चा कर रहे हैं, जो सुनने को मिल रहा है कि वो एसटीएफ है, स्पेशल ठाकुर फोर्स. सुल्तानपुर डकैती कांड पर दिए गए बयान पर सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार भेदभाव कर रही है. सुल्तानपुर कांड में मुख्य आरोपी पर केस अधिक हैं. वह सरेंडर कर देता है. आप मंगेश को दो सितंबर को उठाते हैं और 5 सितंबर को एनकाउंटर कर देते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement