scorecardresearch
 

'अनुज सिंह की तरह अरबाज को भी मार देंगे', सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी के पिता को सता रहा बेटे के एनकाउंटर का डर, कही ये बात

सुल्तानपुर केस में फरार चल रहे अरबाज खान नाम के आरोपी के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सता रहा है. अरबाज के पिता ने मीडिया के सामने आशंका जताई कि अनुज प्रताप सिंह की तरह उनके बेटे को भी एनकाउंटर में मारा जा सकता है. 

Advertisement
X
अमेठी: अरबाज के पिता शान मोहम्मद
अमेठी: अरबाज के पिता शान मोहम्मद

यूपी के सुल्तानपुर डकैती कांड में 2 आरोपियों को एसटीएफ एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. एसटीएफ ने पहले जौनपुर के मंगेश यादव को फिर उसके बाद अमेठी के अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया. वहीं, डकैती कांड का मुख्य आरोपी विपिन सिंह कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. इसके अलावा और भी कई आरोपी पकड़े गए हैं. इस बीच मामले में फरार चल रहे अरबाज खान नाम के आरोपी के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सता रहा है. अरबाज के पिता ने मीडिया के सामने आशंका जताई कि अनुज की तरह उनके बेटे को भी मारा जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती की वारदात में अरबाज का भी नाम शामिल है. वारदात के बाद से ही वह भी फरार चल रहा है. उसपर 1 लाख का इनाम घोषित है. अरबाज अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के आशापुर रूरू गांव का रहने वाला है. अब अरबाज के पिता को बेटे के एनकाउंटर का डर सता रहा है. इसके चलते परिवार बेहद परेशान है और सरकार-पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर केस: अरबाज, फुरकान और अंकित यादव अब भी पकड़ से दूर, दुकान में घुसे थे तीनों

दरअसल, मंगेश यादव के बाद जब से अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हुआ है, तभी से अरबाज के परिजन बेहद डरे हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि उनके बेटे को भी एनकाउंटर में मार दिया जाएगा. इस बाबत अरबाज के पिता शान मोहम्मद ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि एनकाउंटर के बजाय कानूनी कार्यवाही (कोर्ट-कचहरी) के जरिए न्याय किया जाए.  

Advertisement

अनुज के एनकाउंटर को बताया गलत, अरबाज को लेकर डर 

अरबाज खान के पिता शान मोहम्मद ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को गलत बताया है. उन्होंने इस एनकाउंटर की जांच की मांग की है. शान मोहम्मद का कहना है कि गुंडागर्दी करते हुए एनकाउंटर किया जा रहा है. आखिर सरकार करना क्या चाहती है? उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार को ही सजा देनी है तो कोर्ट को बंद कर देना चाहिए.

बकौल शान मोहम्मद- आखिर, मेरे बेटे अरबाज को डकैती कांड में आरोपी ही क्यों बनाया जब उसे कोई पहचानता नहीं. जब लोग दुकान में मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे तो कोई कैसे पहचान गया. सिर्फ शक के आधार पर मुलजिम बताया जा रहा है. पहचान कन्फर्म किए बिना किसी का भी एनकाउंटर कर दिया जा रहा है. खेती-किसानी करता हूं, कल को मेरा भी एनकाउंटर कर देंगे. ये कानून का राज नहीं है. जो सजा देनी है कोर्ट दे. तीन दिन से खाना नहीं मिला. घटना के बाद से आस-पड़ोस के लोग बात तक नहीं कर रहे. 

अनुज के अंतिम संस्कार में फोर्स रही तैनात

इस बीच आज यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए अनुज प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच उसके पैतृक गांव में किया गया. एक लाख रुपये का इनामी अनुज प्रताप 23 सितंबर की रात UP STF के साथ उन्नाव जिले के कोलुहागाडा के पास हुई मुठभेड़ में मारा गया था. 

Advertisement

अनुज का शव सोमवार रात उसके पैतृक गांव अमेठी जिले के जनापुर लाया गया. फिर मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. पिता धर्मराज सिंह ने अनुज के शव को मुखाग्नि दी. उन्होंने भी बेटे अनुज के एनकाउंटर को गलत बताया है. 

अभी तक ये आरोपी हैं फरार 

मालूम हो कि सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती हुई थी. दुकान में घुसकर लूटपाट करने वाले मुख्य पांच आरोपियों में दो का एनकाउंटर हो चुका है. वहीं, तीन बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. फरार आरोपियों में अंकित यादव, फुरकान और अरबाज शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement