उत्तर प्रदेश के बांदा में एटीएम से मिनटों में नोटों की गड्डियां पार कर देने वाले तीन शातिर दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है. मजे की बात यह है कि इन लोगों ने पहले यूट्यूब से पैसे चोरी करने की टेक्निक सीखी, इसके बाद ऑनलाइन एक मास्टर की को ऑर्डर किया. फिर पल भर में एटीएम से पैसा पार कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर CCTV चेक किया. पहचान करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. वे इन पैसों से अपने महंगे शौक जैसे फ्लाइट में घूमना, अय्याशी करना जैसे काम करते थे. एसपी ने पकड़े गए आरोपियों की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, फतेहपुर जिले के रहने वाले तीन दोस्त हिमांशु, आकाश और विवेक ग्रैजुएशन के स्टूडेंट हैं. तीनों फतेहपुर से बांदा आकर एटीएम से मिनटों में नोटों की गड्डियां चोरी कर लेते थे. पुलिस के मुताबिक इन्होंने बीते 14 मार्च से 19 मार्च के बीच एटीएम से करीब एक लाख रुपये पार कर दिए थे. बैंक प्रशासन ने जांच पड़ताल की तो कैश कम मिला. तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. एसपी ने मामले में दो पुलिस टीमों को लगाया. आखिरकार पुलिस ने बैंक के एटीएम में लगे cctv के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से पहले एटीएम से पैसे चोरी करने का तरीका सीखा. इसके बाद ऑनलाइन वेबसाइट से मास्टर की ऑर्डर कर मंगवाई. आसपास के कई जिलों में जाकर एटीएम में चाभी लगाई लेकिन कही न लगी, लेकिन बांदा के एक एटीएम में लग गयी. इसके बाद जब कोई कस्टमर पैसे निकालने जाता तो उसका अमाउंट नहीं निकलता था. कस्टमर 24 घंटे में पैसा वापस आने की बात सोचकर चला जाता. इसके बाद ये लोग अपनी चाभी लगाकर महज एक मिनट में कस्टमर की रुकी रकम निकाल लेते थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 28500 रुपये रिकवर भी किया है.
पुलिस ने बताया- अन्य जिलों से आरोपियों का आपराधिक इतिहास मांगा जा रहा है. इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करके संपत्ति की भी जांच की जा रही है. इन्होंने ये करने का तरीका ऑनलाइन सीखा था, जिसके चलते इन्होंने ये करना शुरू किया. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.