उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की एक और घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात की है जब वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर स्टेशन पर पहुंची. कानपुर के पनकी स्टेशन के पास उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया जिससे एसी चेयर कार (सी-7) कोच की खिड़की टूट गई. ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गए और सीटों के नीचे झुककर बैठ गए.
ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और पनकी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
आरपीएफ पनकी ने बताया कि ड्राइवर और टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी. इस पर गुरुवार को आरपीएफ में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: वंदेभारत उड़ानों के टिकटों की कालाबाजारी, यात्रियों को ऐसे लूट रहे एजेंट
आरपीएफ का बयान
आरपीएफ ने बयान जारी करते हुए कहा, 'दिनांक 02.10.2024 को गाड़ी संख्या 22435 के एस्कॉर्टिंग पार्टी इंचार्ज CT विवेक चौधरी+01 (NDLS/POST/NR) द्वारा उक्त गाड़ी के पनकीधाम स्टेशन एंट्री करते समय किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारने से कोच C7 बर्थ 33,34 का बाहरी शीशा टूटने की सूचना दी गई. सूचना से IPF पनकीधाम तथा जीआरपी कंट्रोल प्रयागराज को अवगत कराया गया. मामले में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया.'
घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक गश्त की. इस स्थान पर यह पहली ऐसी घटना नहीं है. पिछले एक साल में ही वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाकर पथराव की आधे दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला गिरफ्तार, बताई ऐसा करने की वजह