scorecardresearch
 

बिजनौर में ट्रैक पर किसी ने रखे पत्थर? आया रेलवे का बयान

बिजनौर में रेलवे ट्रैक से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई साजिश नहीं पाई गई.

Advertisement
X
जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई साजिश नहीं पाई गई. (सांकेतिक फोटो)
जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई साजिश नहीं पाई गई. (सांकेतिक फोटो)

यूपी के बिजनौर जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख देने की बात सामने आई थी. इसे रेलवे ने खारिज किया है. खबर थी कि ट्रेन के पहियों से पत्थर टकराने की आवाज आई थी. हालांकि, ट्रेन वहां से सुरक्षित निकल गई थी.

Advertisement

अब रेलवे की तरफ से कहा गया कि रेलवे ट्रैक पर बिछाई गई गिट्टी ट्रेन के नीचे आ गई जिसके कारण तेज आवाज हुई, जब अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें घटना स्थल पर अधिकारियों द्वारा लाइन पर गिट्टी का चूरा पाया गया.

ये भी पढ़ें- रायबरेली में फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकराई मालगाड़ी

इंस्पेक्शन रिपोर्ट में ट्रैक ( km/No- 1492 ) से ( km/No- 1495 ) के बीच जग्गानाथ यादव द्वारा सुबह 6.15 पर ट्रैक चेक किया गया था जिसमें उन्हें ट्रैक पर ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली जिससे ट्रैक को बाधित किया जा सके, घटनास्थल पर उन्होंने जब चेक किया तो उन्हें कुछ ऐसी चीज नहीं दिखाई दी जिससे ट्रेन की आवाजाही को कोई दिक्कत हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement