उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मनचलों ने एक महिला को घर से खींचकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एक युवक महिला पर अश्लील कमेंट कर रहे थे और महिला ने उनका विरोध किया. वहीं, महिला से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, मामला मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली का है. यहां की रहने वाली एक महिला अपने घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान एक युवक ने महिला पर अश्लील कमेंट किया. इसपर महिला ने उसका विरोध किया, तो वह अपने कुछ साथियों को बुलाकर ले आया. इसके बाद महिला से गाली-गलौज करने लगा. फिर देखते ही बात इतनी बढ़ गई कि मनचलों ने महिला और उसके पति पर लाठियां बरसा दी.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित महिला के पति को बंधक बना लिया. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसा ने पुरी घटना का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया है.
पुलिस अधिकारी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि पीड़त महिला ने एक प्राथना पत्र दी है. उसने बताया कि एक युवक उसपर अश्लील कमेंट कर रहा था. वह जब इसका विरोध किया, तो कुछ लोगों ने मारपीट कर दी और पति को बंधक बना लिया. फिलहाल, घटना की वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.