उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक आवारा कुत्ते ने 3 साल के मासूम बच्चे को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. कुत्ते के काटने की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित परिजन जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले पर जनपद का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. पीड़ित बच्चे की बुआ ने बताया कि उनका भतीजा घर के बाहर खेल रहा था. तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वो बाहर आगे और उसे बचाया.
आवारा कुत्ते ने 3 साल के मासूम को काटा
बच्चे को बेहड़ा के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले कुत्ते के काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके प्रशासन पर तरफ ध्यान नहीं देता है. इस घटना के बाद लोगों में डर बैठ गया है.
मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
हाल के दिनों में आवारा कुत्ते गंभीर समस्या बनकर सामने आए हैं. किसी न किसी शहर या कस्बे से आवारा कुत्तों के काटने या कुत्तों को पसंद-नापसंद करने वालों के बीच टकराव की खबरें सामने आती रहती हैं. आवारा कुत्तों की समस्याएं अदालतों तक पहुंच रही हैं. बीते दिनों ही जहां दिल्ली हाई कोर्ट ने कुत्तों के काटने से एक बच्ची की मौत का संज्ञान लिया, वहीं इंदौर हाई कोर्ट ने कहा कि अवारा कुत्तों से हर कोई परेशान है