उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुत्तों के एक झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से 27 भेड़ों की मौत हो गई. घटना अलापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की है जहां आधी रात को कुत्तों के झुंड ने 27 भेड़ों को मार डाला.
कुत्तों द्वारा किये गए हमले में 22 भेड़ और उनके बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है. वहीं घायल भेड़ों का इलाज किया जा रहा है.
वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने घटना स्थल पर बताया कि अलापुर के वार्ड संख्या 09 में रहने वाले सत्यवीर सिंह पाल के घर के निकट बने बाड़े में उन्होंने 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं.
बीती रात 2 से 3 बजे के बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने इकट्ठा होकर बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 27 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन के आसपास भेड़ें घायल हुई हैं. मरने वाले और घायल भेड़ों में ज्यादातर उनके बच्चे हैं.
अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और घायल भेड़ों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी.