उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां अलग-अलग जगहों से कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं. एक ऐसा ही मामला हरदोई से आया, जहां एक आवारा कुत्ता दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. स्थानीय लोगों ने निगम से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाए, जिससे वह बेखौफ अपने घरों से निकल सकें.
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर में कुत्ते के आतंक से लोग इतने डरे हुए हैं कि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुत्ते के डर से बच्चों ने घर के बाहर खेलना बंद कर दिया है. यह कुत्ता दो दिन में दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कई मासूम बच्चों को लहुलुहान हालात में मेडिकल कॉलेज लाया गया. इसमें एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है और कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
कुत्ते के काटने से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है
हरदोई मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गोपालपुर टड़ियावा में चार बच्चों को आवारा कुत्ते ने काटा था. इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर थी, उसे भर्ती कर लिया गया है. सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया है और तीन को प्रथामिक इलाज के बाद घर भेज दिया है. इससे पहले भी कई कुत्ते के काटने के मामले आ चुके हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई. मगर, निगम की तरफ से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. यहां पर कुत्तों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों में खौफ पैदा हो गया है.