नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ और महाकुंभ के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भीड़ नियंत्रित रहे और कोई अप्रिय घटना न हो.
सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे बड़े पर्वों के दौरान जो सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए थे, उन्हें अब और सख्ती से लागू किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की एंट्री केवल सिटी साइड से ही हो रही है और उन्हें ट्रेन के आगमन तक 'होल्डिंग एरिया' में रखा जा रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार ने कहा कि भीड़ नियंत्रण की यह रणनीति प्रभावी साबित हो रही है.
वाराणसी में भी सख्त प्रबंध
उत्तर पूर्व रेलवे के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी के झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर भी यात्रियों को सुरक्षित क्षेत्रों में तब तक रोका जा रहा है, जब तक उनकी ट्रेन न आ जाए, वाराणसी जंक्शन पर भी दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, प्रमुख स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं, और सुरक्षा बल लगातार भीड़ की निगरानी कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों के जरिये चौबीसों घंटे गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और प्लेटफार्म परिवर्तन की सूचना 90 मिनट पहले दी जा रही है ताकि भगदड़ जैसी स्थिति न बने.
अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली भगदड़ की घटना के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों की सुगमता के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) के 300 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है और 200 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
लखनऊ और कानपुर में भी सुरक्षा कड़ी
लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint CP) अमित वर्मा, पुलिस उपायुक्त (DCP) सेंट्रल रवीना त्यागी और रेलवे निदेशक प्रशांत कुमार ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. संयुक्त सीपी अमित वर्मा ने कहा, 'हम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं, ओवरक्राउडिंग को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.'
कानपुर में जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाने और ट्रेनों के आने से पहले प्लेटफार्म में बदलाव न करने का निर्देश दिया है.
मिर्जापुर में भी ऐहतियात बरती जा रही
हालांकि मिर्जापुर स्टेशन पर अन्य प्रमुख स्टेशनों की तुलना में भीड़ अपेक्षाकृत कम है, लेकिन फिर भी ओवरक्राउडिंग से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं. यूपी के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तेज कर दी गई है, और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.