scorecardresearch
 

मेरठ: B.Tech के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बनारस से इंजीनियर बनने आया था CCSU

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक इंजीनियरिंग के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बीटेक थर्ड ईयर का छात्र प्रशांत पांडे पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्टल के कमरा नंबर 99 में रह रहा था. इस घटना के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव पंखे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. बड़ी मुश्किल से यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. 

Advertisement

बता दें, पंडित दीनदयाल छात्रावास के कमरा नंबर 99 में बनारस का रहने वाला बीटेक थर्ड ईयर का छात्र प्रशांत पांडे अपने दो साथियों के साथ रह रहा था. मंगलवार की सुबह तीनों छात्रों को क्लास जाना था, लेकिन प्रशांत ने जाने से मना कर दिया.

प्रशांत का शव पंखे से लटका देखा- रूम पार्टनर

इसके बाद उसके रूम पार्टनर क्लास के लिए चले गए. क्लास के बाद जब रूम पार्टनर वापस लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दोनों ने काफी देर दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने खिड़की के अंदर झांक कर देखा तो प्रशांत का शव पंखे लटका हुआ है. 

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ किया हंगामा

तुरंत ही उसकी सूचना पुलिस दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और प्रशांत के शव को नीचे उतारा. फिर मौके पर इकट्ठे हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया और यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. काफी प्रयास के बाद छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

Advertisement

मामले में मेरठ के एसपी ने कही ये बात

इस मामले पर एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में रहने वाला प्रशांत नाम के छात्र ने सुसाइड कर लिया है. वह बीटेक आईटी थर्ड ईयर का छात्र था. पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. 

नोट-: (अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416  पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement