झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 18 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र ने होस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है, जिससे वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान रोहन पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ के तौर पर हुई है. वह गरौठा थाना क्षेत्र के चतुरताई मोहल्ले का निवासी था और बचपन से इसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि रोहन पढ़ाई में होशियार था और हाईस्कूल में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वह कक्षा 12 में अच्छे अंक लाने का तनाव झेल रहा था.
12 के छात्र ने छत से कूदकर दी जान
बड़े भाई हरनारायण ने बताया कि रोहन ने कभी अपनी परेशानी साझा नहीं की, लेकिन दोस्तों का कहना है कि वह पिछले 5-6 महीनों से मानसिक तनाव में था और पढ़ाई समझ ना आने की शिकायत करता था.
झांसी सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि छात्र परीक्षा में अच्छे अंक लाने का दबाव महसूस कर रहा था. तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
12वीं क्लास में ज्यादा नंबर लाने का था दबाव
अधिकारियों ने बच्चों और अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा को लेकर मानसिक दबाव ना लें और समय पर मदद लें. यह घटना उन छात्रों और परिवारों के लिए एक सीख है जो पढ़ाई के दबाव के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)