उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान 2 लाख रुपये हार गया. यह बात उसके परिजनों को पता न चल जाए. इसके लिए उसने अपने एक दोस्त की मदद से खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों ने तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. एसओसी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही छात्र को ढूंढ निकाला.
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र एक ढाबे के पास मिट्टी में सने हुए बेहोशी का नाटक करता हुआ मिला. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि हरदोई जिले के शाहाबाद का रहने वाला आरिज खान 7 तारीख की सुबह घर निकला था. फिर अपने घर फोन कर फिरौती के 5 लाख रुपये मांगने लगा. दरअसल आरिज ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान 2 लाख रुपये हार गया था. इन रुपयों की भरपाई के लिए उसने अपने अपहरण का नाटक किया.
ऑनलाइन गेमिंग में छात्र हारा दो लाख रुपये
आरिज शाहजहांपुर में नीट की तैयारी कोचिंग कर रहा है. यहीं पर उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत पड़ी. दो लाख रुपये हारने के बाद रुपयों की भरपाई के लिए उसने अपने दो दोस्त राजा और अरबाज की मदद से अपने किडनैप की राजिश रची और फोन कर परिजनों से कहा कि आरिज उनके कब्जे में है अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे जान से मार देंगे. तुरंत ही आरिज के परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
खुद के अपहरण की साजिश रच मांगे 5 लाख रुपये
छात्र को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर में एसओजी, सर्विलांस और चौक कोतवाली पुलिस को लगाया गया. तीनों टीमों ने सर्विलांस के जरिये 24 घंटे के अंदर छात्र को नेशनल हाईवे 24 के पास एक ढाबे से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.