
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक कॉलेज में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. यहां 12वीं के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में एक छात्र कार या बाइक के बजाय घोड़ी पर सवार होकर कॉलेज पहुंचा. घोड़ी पर बैठे इस छात्र को देखकर कॉलेज का स्टाफ तथा टीचर हैरान रह गए.
दरअसल, पूरा मामला हाथरस शहर स्थित राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर कॉलेज का है, जहां 12वीं के छात्रों की फेयरवेल पार्टी थी. सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था. इसी बीच एक छात्र घोड़ी पर सवार होकर कॉलेज पहुंच गया. उसे देखकर छात्रों के साथ-साथ टीचर भी चौंक गए.
बताया जा रहा है कि छात्र घर से कॉलेज तक घोड़ी पर बैठकर आया था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें घोड़ी पर बैठा छात्र झूमता नजर आ रहा है. जब छात्र घोड़ी पर बैठकर स्कूल परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों की नजरें उसी पर टिक गईं. कई छात्रों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
दरअसल, यह छात्र अपनी विदाई को यादगार बनाना चाहता था, इसलिए उसने यह अनूठा तरीका अपनाया. आमतौर पर बारात में घोड़ी पर दूल्हा सवार होता है, लेकिन इस छात्र ने अपनी फेयरवेल को शादी की बारात जैसा बना दिया. फिलहाल, कॉलेज प्रशासन ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि यह दृश्य देखकर सभी मुस्कुराने लगे. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.