scorecardresearch
 

'ये गलियां, ये चौबारा...', गाने पर चलती बाइक पर दिखाई कलाकारी, पुलिस ने काटा चालान

Kaushambi News: पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर  बाइक का 1500 रुपये का चालान किया है. कौशांबी पुलिस बाइक चला रहे युवक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
X
कौशांबी: चलती बाइक पर स्टंट का वीडियो
कौशांबी: चलती बाइक पर स्टंट का वीडियो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर  बाइक का 1500 रुपये का चालान किया है. कौशांबी पुलिस बाइक चला रहे युवक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत की थी. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें एक युवक बाइक पर स्टंटबाजी करता नजर आ रहा है. वह बाइक पर लेटा हुआ है. उसके हाथ हैंडल पर नहीं हैं. बाइक तेज रफ्तार में बीच सड़क पर दौड़ रही है और बैकग्राउंड में 'ये गलियां, ये चौबारा...' सॉन्ग चल रहा है. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने बाइक का चालान कर दिया. 

13 सेकेंड का ये वायरल वीडियो कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. युवक को सड़क पर इस तरह बाइक चलाते देखकर हर कोई दंग रह गया. युवक की हरकत के चलते बड़ा हादसा हो सकता था. दावा किया गया कि आरोपी युवक अक्सर ऐसी स्टंटबाजी करता रहता है.  

वहीं, पुलिस का कहना है कि पिपरी थाना क्षेत्र में एक युवक का गलत तरीके से बाइक चलाते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर जांच की गई तो बाइक तीरथ के नाम से रजिस्टर्ड पाई गई. तीरथ गिरिया चायल, पिपरी कौशांबी का ही रहने वाला है. फिलहाल, यातायात पुलिस ने बाइक का 1500 रुपये का विभिन्न धाराओं में चालान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement