उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह एक सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर पर पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक सब इंस्पेक्टर बुलंदशहर के गुलावठी के रहने वाला था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला SI का शव
घटना पर जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बुढाना पर तैनात 55 साल के सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव की मंगलवार सुबह डेथ हो गई. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है. परिवार को घटना की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे थे. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
किराए के मकान में रहते थे SI
बताया गया है कि एसआई रविंद्र कुमार यादव कोतवाली के सामने ही कालोनी में किराए के मकान में रहते थे. सोमवार को उनकी ड्यूटी शाहपुर कस्बा में आयोजित शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजाम में लगी हुई थी. देर शाम वह शाहपुर से वापस अपने कमरे पर लौटे. उनका खाना कोतवाली की मैस से आता था.
पुलिस ने आगे बताया कि मंगलवार की सुबह मैस संचालक चैन सिंह खाली टिफिन लेने के लिए उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार यादव के कमरे पर पहुंचा था. मगर, काफी देर तक खटखटाने के बाद भी रविंद्र ने गेट नहीं खोला था. इसके बाद उनके नंबर पर कॉल किया गया तो रिसीव नहीं हुआ था.
हृदय गति रुकने से मौत की आशंका
चैन सिंह ने कोतवाली पहुंचकर इस बारे में बताया था. मौके पर पहुंचे और घर की छत की तरफ से अंदर घुसकर देखा गया तो एसआई बेड पड़े हुए थे. उनकी मौत हो चुकी थी. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें हार्ट अटैक आया था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा.