उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उस वक्त हंगामा मच गया जब बीच सड़क बाइक में आग लग गई. बाइक सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आग का गोला बनी बाइक के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाइक में आग किन कारणों के चलते लगे फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. गनीमत यह रही कि घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गए.
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में संपूर्णानगर रोड पर बाइक से जा रहे दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई. बताया गया कि जिस बाइक पर सवार होकर दोनों जा रहे थे उसमें अचानक से धुंआ उठने लगे. बाइक सवार युवक कुछ समझ पाते उसके पहले ही बाइक ने आग पकड़ ली. युवकों का कहना था कि वे संपूर्णानगर जा रहे थे.
चलती बाइक से कूदे युवक
बताया गया कि आग में जलने से बचने के लिए दोनों युवक चलती बाइक से कूद गए. आग का गोला बनी बाइक सड़क पर पड़ी-पड़ी जलती रही. बाइक के कारण यातायात बाधित हो गया. मौके पर मौजूद लोग आग में घिरी बाइक के वीडियो बनात रहे. बाद में इन वीडियो को वायरल कर दिया गया.