scorecardresearch
 

अचानक खाते में पैसे आने शुरू हो गए, दो दिन तक आते ही रहे... अलीगढ़ के असलम के बैंक अकाउंट में जमा हुए 4 करोड़ 78 लाख रुपये

दिवाली के मौके पर असलम के दो बैंक खातों में अचानक से 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम आ गई. इतनी बड़ी रकम खाते में देख असलम हक्का-बक्का रह गया. जिसके बाद उसने पुलिस और बैंक मैनेजर से संपर्क किया.

Advertisement
X
अलीगढ़ के रहने वाले असलम ने बताई पूरी कहानी
अलीगढ़ के रहने वाले असलम ने बताई पूरी कहानी

यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स अचानक करोड़पति बन गया. दिवाली के मौके पर उसके दो बैंक खातों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम आ गई. इतनी बड़ी रकम खाते में देख शख्स हक्का-बक्का रह गया. जब उसने इसकी जानकारी संबंधित बैंक के मैनेजर और स्थानीय पुलिस को दी तो वो लोग भी सोच में पड़ गए. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. इलाके में यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

पूरा मामला अलीगढ़ की ऊपर नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा का है. जहां असलम नाम का युवक दिवाली के मौके पर अचानक दो दिन में करोड़पति बन गया. असलम ने बताया कि दो अलग-अलग बैंक खातों में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपये आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वो हैरान रह गया. 

असलम ने मामले की शिकायत संबंधित बैंक मैनेजर और इलाका पुलिस से की. असलम के द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार, 11 व 12 नवंबर को उसके अकाउंट में रुपये आना शुरू हुए और लगातार आते ही चले गए. असलम ने बताया है कि उसके एक बैंक अकाउंट में रुपये आते हैं और दूसरे बैंक में ट्रांसफर हो जाते हैं. फिर यही प्रक्रिया पैसे जमा होने वाले अकाउंट से शुरू हो जाती है.  बैंक डिटेल निकालने पर अलग-अलग अज्ञात अकाउंट से छोटी, बड़ी रकम ट्रांसफर हुई दिख रही है.  

Advertisement

इसको लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी असलम ने शिकायत की है कि उसके दो अकाउंट में अचानक से 4 करोड़ रुपये आ गए हैं. असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

जांच के लिए साइबर टीम को लगा दिया गया है. बैंक से भी संपर्क किया गया है. शुरुआत में मामला टेक्निकल फॉल्ट का लग रहा है. फिलहाल, जल्द ही जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement