scorecardresearch
 

'ओम प्रकाश राजभर का दफ्तर में आना बैन है'... UP में सपा-सुभासपा में शुरू हुआ पोस्टर वॉर

लखनऊ में स्थित सपा दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. जिस पर लिखा है, ''ओम प्रकाश राजभर जी का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है." यह पोस्टर समाजवादी युवजन सभा के नेता संतोष सिंह ने लगाया है. माना जा रहा है कि राजभर के द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी के चलते ही पार्टी के नेता ने नाराज होकर यह होर्डिंग लगवाई है.

Advertisement
X
सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर.
सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अब लखनऊ में स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर लगाया गया है. जिस पर लिखा है, ''ओम प्रकाश राजभर जी का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है." 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह पोस्टर समाजवादी युवजन सभा के नेता संतोष सिंह ने लगाया है. यह पोस्टर सपा पार्टी दफ्तर के गेट से कुछ दूरी पर यह लगाया गया है. माना जा रहा है कि राजभर के द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी के चलते ही पार्टी के नेता ने नाराज होकर यह होर्डिंग लगवाई है. वहीं, दूसरी ओर इस होर्डिंग को लेकर सपा पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

बीजेपी संग कम हो रही दूरी
बता दें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच इन दिनों जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी जारी है. तो वहीं, सपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और उसके पुराने गठबंधन सहयोगी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच की दूरी कम होती नजर आ रही है.

Advertisement

डिप्टी सीएम से राजभर की मुलाकात
हाल ही में ओमप्रकाश राजभर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर पहुंचे और मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद ब्रजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का को-चेयरमैन नियुक्त करने का ऐलान कर दिया.

सपा नेता ने राजभर पर बोला हमला
फिर 22 दिसंबर को ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर सुभासपा को तोड़ने का आरोप लगाया तो इसके खिलाफ सपा नेता उदयवीर ने मोर्चा खोला. सपा नेता उदयवीर ने ओपी राजभर पर जमकर हमला बोला. सपा नेता उदयवीर ने तंज भरे लहजे में कहा कि उनके करीबी नेता (महेन्द्र राजभर) अखिलेश यादव से मिले इसलिए ओपी राजभर को मिर्ची लग रही है. उन्होंने कहा कि राजभर की सपा में कोई गुंजाइश नहीं है, वह सपा कार्यालय की चौकीदारी करें. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के पैसे पर पल रहे हैं. वह हर दल का दरवाजा खटखटा रहे हैं कि कोई उन्हें अपने साथ ले ले.

'मैंने मेहनत से खड़ी की है अपनी पार्टी'
इस पर राजभर ने कहा कि अखिलेश को समाजवादी पार्टी विरासत में मिली है. जबकि, मैंने मेहनत से अपनी पार्टी खड़ी की है. राजभर ने सपा नेता उदयवीर पर भी हमला बोला. कहा कि उदयवीर का पर्चा तो लोगों ने फाड़कर फेंक दिया था. 

Advertisement

राजभर लगातार साध रहे हैं अखिलेश पर निशाना
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ ही लड़ा था. चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने खूब प्रचार किया. हालांकि, सपा को जीत न मिलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. वह खुले मंच और मीडिया के सामने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी के चलते पार्टी के नेता ने नाराज होकर ऐसी होर्डिंग लगाई है.

Advertisement
Advertisement