उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां आम आदमी पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से हर कोई हैरान इसलिए है क्योंकि तिवारीपुर थाना क्षेत्र के न्यू माधोपुर कालोनी निवासी 32 साल के महेंद्र कुमार गुप्ता नगर निगम चुनाव की तैयारी कर थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. महेंद्र के परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र कुमार गुप्ता ने मंगलवार को अंधियारीबाग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दी.
वह सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का पर्चा दाखिल करने गए थे. मगर, वो बिना पर्चा भरे ही लौट आए. परिजनों का कहना है कि महेंद्र पर काफी कर्ज हो गया था, जिसकी वजह से वह परेशान थे.
कर्ज से परेशान थे महेंद्र कुमार गुप्ता
महेंद्र कुमार गुप्ता 10 साल से एमके कंप्यूटर नाम से साइबर कैफे चलाते थे. दो साल पहले लोन पर मारुति कैरी लोडर लिया था. इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था. वह इसकी किश्त भी नहीं भर पा रहे थे. लोन की रकम बढ़कर पांच लाख हो गई थी. दो दिन पहले उन्होंने गाड़ी को सरेंडर कर दिया था.
पार्षदी का चुनाव लड़ने की तैयारी थी
महेंद्र के छोटे भाई योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह कर्ज से परेशान थे. मगर, उन्होंने परिवार के लोगों को कुछ नहीं बताया था. वह माधोपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से पर्चा दाखिल करने गए थे, लेकिन बिना पर्चा भरे ही लौट आए. मंगलवार को दोपहर बाद अंधियारीबाग में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
दो साल पहले हुई थी महेंद्र की शादी
महेंद्र की शादी 2020 में सूरजकुंड की रहने वाली अमृता से हुई थी. घटना की सूचना पर आप के महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव महेंद्र के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. ऐसे हर किसी के मन में एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि उनके बच्चों की देखभाल कैसे होगी. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.