उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. घर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, झांसी में शहर कोतवाली अंतर्गत पठौरिया में रहने वाले नीलेश साहू की शादी करीब 10 साल पहले प्रेमनगर की प्रियंका के साथ हुई थी. शादी के करीब 5-6 साल बाद दोनों का एक बेटा हुआ. नीलेश टैक्सी चलाता था. वह शराब पीने का आदी था, जिसको लेकर अक्सर पत्नी के साथ उसका झगड़ा होता था.
29 मई को प्रियंका के भाई के बेटे का पहला जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए प्रियंका अपने पति नीलेश और 4 वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ मायके नैनागढ़ पहुंची थी. जन्मदिन में शामिल होने के बाद वह ससुराल वापस नहीं गई, जिस कारण पति से उसका झगड़ा हो गया. गुस्से में नीलेश अपने बेटे को लेकर घर लौट गया.
1 जून को नीलेश बेटे को लेकर फिर ससुराल नैनागढ़ गया. उस समय प्रियंका का भाई अपनी पत्नी को लेकर दूसरी बहन के घर गया हुआ था, वहीं प्रियंका की मां और पिता बेकरी में काम करने गए थे. घर में कोई नहीं था. इसी दौरान प्रियंका और उसके पति नीलेश के बीच झगड़ा हो गया.
यह भी पढ़ें: पति से फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर हुआ विवाद, पेचकस घोंप कर दी पत्नी की हत्या
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नीलेश ने अपनी पत्नी प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी. इससे भी नीलेश का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने 4 साल के बेटे हिमांशु को भी मार डाला और शव दीवार की खूंटी से लटका दिया. इसके बाद किचन में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
जब प्रियंका भाई मोनू वापस घर लौटा तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने तुरंत घटना की जानकारी माता-पिता के साथ ही पुलिस को दी.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस व एसएसपी झांसी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.
एसएसपी राजेश का कहना है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक घर में तीन डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम और फील्ड यूनिट तत्काल मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. पुरुष ऑटो चालक है. वह किचन में हैंगिंग हालत में मिला है. उसकी पत्नी के गले पर निशान है और बच्चे को भी लटकाया गया है. परिवार से पूछताछ की गई है.
महिला के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. कल भी इनके बीच झगड़ा हुआ. पति पर शराब पीने और बदतमीजी का आरोप लगा रहे हैं. कल झगड़ा होने के बाद परिवार ने निर्णय लिया था कि पति-पत्नी अलग रहें. उस निर्णय के बाद गुस्से में पति अपने 4 साल के बच्चे को लेकर अपने घर पठौरिया चला गया था. आज महिला के मायके वाले बाहर गए थे. इसी दौरान पति बच्चे को लेकर महिला के यहां आ गया, जहां उसने पत्नी और बच्चे को मारकर स्वयं फांसी लगा ली.
मृतका की मां कमलेश साहू ने कहा कि हम बल्लमपुर में थे. छोटी लड़की बबीना में थी. उसने फोन कर जानकारी दी. बेटी और दामाद में अक्सर झगड़ा होता रहता था. मृतका के भाई मोनू ने कहा कि जैसे हम आए और गेट खोला तो देखकर घटना का पता चला.