scorecardresearch
 

'ज्यादा ना गरमा, बताए देत हई...' सुल्तानपुर में दारोगा से भिड़ गए बाहुबली मोनू सिंह, VIDEO

सुल्तानपुर में बाहुबली सपा नेता मोनू सिंह (यशभद्र सिंह) की थानाध्यक्ष (एसओ) और बीडीओ से तीखी नोक झोंक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनू सिंह और एसओ के बीच हॉट टॉक देखी जा सकती है.

Advertisement
X
सुल्तानपुर: दारोगा और मोनू सिंह के बीच नोंकझोंक
सुल्तानपुर: दारोगा और मोनू सिंह के बीच नोंकझोंक

यूपी के सुल्तानपुर में बाहुबली सपा नेता मोनू सिंह (यशभद्र सिंह) की थानाध्यक्ष (एसओ) और बीडीओ से तीखी नोक झोंक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनू सिंह और एसओ के बीच हॉट टॉक देखी जा सकती है.  दरअसल, जिस वक्त ब्लॉक परिसर में मोनू बीडीओ से बहस कर रहे थे, तभी पास में खड़े एसओ ने उन्हें टोक दिया. जिसके बाद मोनू उखड़ गए, और एसओ तमतमाते हुए मोनू की तरफ बढ़ गए. माहौल काफी गरमा गया. 

Advertisement

बता दें कि सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लॉक में नवनिर्वाचित भाजपा ब्लाक प्रमुख पार्वती सरोज की अगुवाई में बोर्ड बैठक कर बजट प्रस्ताव पारित हो गया. इस दौरान सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे. वहीं, प्रस्ताव पास होने की जानकारी जब विपक्षी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लगी तो वे सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू की अगुवाई में ब्लॉक पहुंचे गए और इस प्रस्ताव में कोरम ना पूरा होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच मोनू सिंह की बीडीओ और पुलिस से जमकर नोंक झोंक हुई. 

जैसे ही मोनू ने बीडीओ से कहा कि 'ज्यादा नाटक ना करो, नहीं तो...' इसी के बाद एसओ ने मोनू को रोकते हुए कहा कि फालतू बात मत करो. कैसे अंदर चले आए. होश में रहिए बताए दे रहा हूं. जिसपर मोनू ने उंगली दिखाते हुए कहा- आप भी ज्यादा गर्मी मत दिखाइए. ये बता दे रहा हूं. माहौल बिगड़ता देख मौके पर खड़े लोगों ने दोनों को अलग कराया. 

Advertisement

मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही धनपतगंज ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख के रूप में पार्वती सरोज चुनी गई हैं. उनके चुने जाने जाने के बाद पहली बैठक कोरम के अभाव में निरस्त हो गई थी. इसी कड़ी में बीते दिन भी बैठक आहूत की गई थी. विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक पहुंचे और प्रस्ताव पारित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- तीन बार के विधायक, जेल से जीता चुनाव, मेनका को दी थी कड़ी टक्कर... कौन हैं सुल्तानपुर के बाहुबली सोनू सिंह

उधर, ब्लॉक में प्रस्ताव पास होने की जानकारी जब पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू को लगी तो वह भी तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक पहुंचे और बीडीओ से भिड़ गए. इस दौरान उनकी एसओ राम आशीष उपाध्याय से तीखी बहस हो गई. एसओ की ओर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह को पीछे करने पर वह आग बबूला हो गए. मोनू ने कहा कि विपक्षी सदस्यों के पहुंचने से पहले ही उनका फर्जी हस्ताक्षर करके बजट प्रस्ताव पास कर लिया गया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement