उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार की शाम दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद गोली चल गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता के भतीजे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
यह घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर की है, जहां मामूली विवाद में दो युवक आपस में भिड़ गए. कुछ देर तक हाथापाई हुई और नौबत ऐसी बिगड़ी की एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले अभय प्रताप सिंह (23) की मौत हो गई.
सुल्तानपुर: ज्वैलरी शॉप में डकैती के आरोपियों का एनकाउंटर, तीन बदमाशों को लगी गोली
बीजेपी मंडल अध्यक्ष का भतीजा है मृतक युवक
अभय प्रताप बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा है. उसके दोस्त जब उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे.
दिल्ली: मालवीय नगर में देर रात फायरिंग, अज्ञात बदमाशों शख्स को मारी गोली
एसपी ने इस घटना पर क्या बताया?
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा, "घटना आपसी विवाद का नतीजा थी. संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद इसकी सही वजह सामने आएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं."