scorecardresearch
 

‘चल रही है मोदी लहर… जीतेगी भाजपा’, वरुण गांधी और सपा के बदलते उम्मीदवारों पर भी बोलीं मेनका गांधी  

मेनका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी की लहर चल रही है. उसमें मैं भी शामिल हूं. लहर काम करने से ही बनती है. पहले दिन से मैं कैंपेनिंग मोड में हूं. वरुण गांधी के टिकट कटने के सवाल पर कहा कि मुझे गर्व है कि पीलीभीत का उन्होंने अच्छा ख्याल रखा. जब उन्होंने छोड़ा, तो बहुत लोग रोए हैं.

Advertisement
X
सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी की फाइल फोटो.
सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी की फाइल फोटो.

Advertisement

सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने आज तक से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने मोदी की लहर, वरुण गांधी, कांग्रेस और सपा से जुड़े कई विषयों पर अपनी बात रखी. मेनका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी की लहर चल रही है. उसमें मैं भी शामिल हूं. लहर काम करने से ही बनती है. पहले दिन से मैं कैंपेनिंग मोड में हूं. काम की वजह से जनता जान रही है.

बताते चलें कि उनके बेटे वरुण गांधी का उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट काट दिया है. उनकी जगह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस बारे में सवाल करने पर मेनका गांधी ने कहा कि मुझे गर्व है कि पीलीभीत का उन्होंने अच्छा ख्याल रखा. जब उन्होंने छोड़ा, तो बहुत लोग रोए हैं. अब उम्मीद है, जो भी आगे वहां काम करेगा, देश के लिए अच्छा होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी को BJP ने नहीं दिया टिकट तो क्या कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव? मेनका ने दिया ये जवाब

रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की जानकारी नहीं 

बीजेपी मुस्लिम महिला बूथ एजेंट की तैनाती पर कहा, जो भी ताकतवर बूथ संभालने वाला हो, वो काम करे. हमें जात और कौम से कोई मतलब नहीं है. जो भी बने वह अच्छे से बूथ संभाले. अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने पर कहा कि इस बारे में मुझे नहीं मालूम. हमारी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, ये वो जानें.

सपा ही जाने कि वह क्यों बदल रही उम्मीदवार 

सपा के बदलते उम्मीदवारों पर कहा कि मैं नहीं जानती कि समाजवादी पार्टी क्या करने वाली है. जो भी आ जाए, मैं खुशी-खुशी चुनावी मैदान में हूं. सिर्फ एक ही जीत सकता है, यह उन पर निर्भर करता है कि वह प्रत्याशी क्यों बदल रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement