कल तक गुमनामी का जीवन व्यतीत करने वाले सुल्तानपुर निवासी रामचेत मोची के लिए अब सहयोग के हाथ आगे बढ़ने लगे हैं. चंद रोज पहले तक आम दिखने वाले रामचेत अब खास हो गए हैं. लेकिन उनका कहना है कि अभी भी उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा. ऐसे में आज (7 अगस्त) बड़ी संख्या में कांग्रेसी रामचेत को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे. जिसपर डीएम ने डीडीओ को मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, ये वही रामचेत मोची है जिनकी छोटी सी दुकान सुल्तानपुर जिले के विधायक नगर चौराहे पर है. रामचेत पिछली 26 जुलाई तक एक आम नागरिक थे, अपनी आवश्यकताओं के लिए लोगो से मिन्नते करते थे, पर गरीबी और लाचारी के चलते उन पर कोई ध्यान नहीं देता था. मगर 26 जुलाई को रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी उनका हालचाल पूछने पहुंच जाते हैं. इसके बाद से रामचेत फेमस हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, उसकी मिल रही मुंहमांगी कीमत, 5 लाख तक का ऑफर
रामचेत मोची के मुताबिक, उन्हें ना तो प्रधानमंत्री आवास मिला, ना शौचालय मिला, जो सरकारी राशन मिलता था वो भी बंद हो गया, क्योंकि राशन कार्ड पत्नी के नाम था. उसकी मौत के बाद ये ट्रांसफर नहीं हो सका.
इन सबके बीच कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने रामचेत के लिए जूते सिलने की मशीन भेजी थी. मशीन पाकर रामचेत खुश हो गए. उन्हें लगा कि शायद अब उनकी बंद किस्मत का दरवाजा खुलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा. अब क्षेत्र में सभी रामचेत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिसमें कांग्रेसी भी शामिल हैं.
बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता रामचेत संग उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के जनता दरबार पहुंचे. इस दौरान रामचेत मोची ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ उसे या उसके परिवार को नहीं मिल रहा. इस पर जिलाधिकारी ने रामचेत से कहा की एक सप्ताह के अंदर जांच करवा कर उन्हें जल्द सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.
रामचेत की माने तो उन्होंने कई बार प्रधान से कॉलोनी और अन्य योजनाओं की मांग की पर उसकी एक न सुनी गई. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा की रामचेत जैसे कितने लोग है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे ही लोगों से मिल कर उन्हें प्रशासन के सामने पेश करेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएगी.
मामले में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामचेत जी आज जनता दर्शन में आए थे. उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं की लाभ दिलाने की मांग की गई है. जांच करा रहे हैं कि उनको किन-किन योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है. यदि वह किसी योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं तो परीक्षण उपरांत यदि वह पात्र पाए जाते हैं तो अतिशीघ्र उस पर कार्यवाही की जाएगी.