UP News: सुल्तानपुर डकैती कांड के पीड़ित व ज्वैलर्स का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस पहुंचा. उन्होंने डकैती कांड के सफल अनावरण के लिए यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया. इस दौरान व्यापारियों ने डीजीपी प्रशांत कुमार और STF चीफ अमिताभ यश को सम्मानित भी किया. ज्वैलर्स के प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि लूटे गए सामान की रिकवरी हो गई है. वे पुलिस के कार्य से संतुष्ट हैं.
इस बाबत यूपी पुलिस ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी. इस पोस्ट में लिखा गया है कि आज (18 सितंबर) भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री सहित 06 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार एवं एडीजी एलओ अमिताभ यश को सम्मानित किया गया.
प्रतिनिधिमंडल द्वारा 28 अगस्त को जनपद सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी के यहां घटित डकैती की घटना का यूपी पुलिस द्वारा सफल अनावरण तथा लूटे गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का आभार एवं उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया गया.
बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार में दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने भरत जी सोनी की ज्वैलरी शॉप में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया था. इस कांड के बाद 3 सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, 5 सितंबर को जौनपुर के मंगेश यादव को STF ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश, अरविंद, विवेक और विनय शुक्ला नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया.
हालांकि, मंगेश यादव के एनकाउंटर पर खूब बवाल हुआ. अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मंगेश के एनकाउंटर को फेक बताया. जिसके बाद खुद डीजीपी और STF चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डकैती और एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई.