अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आई हैं. उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी लौट आए हैं. भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3:27 बजे अनडॉकिंग हुई. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए वाराणसी में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया गया. धर्म नगरी काशी के अर्दली बाजार स्थित पांचू वीर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा कर भगवान से प्रार्थना की कि उनकी धरती पर वापसी में कोई अड़चन न आए.
बता दें, नासा ने जून 2023 में सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को बोइंग स्पेसक्राफ्ट से आठ दिन के मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा था. हालांकि, तकनीकी समस्याओं के कारण वे अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए और उनकी वापसी में 9 महीने का विलंब हुआ.
काशी में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए हवन
काशीवासियों ने इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. वाराणसी निवासी रमेश बधावन ने कहा कि हमारी भारत की बेटी सुनीता विलियम्स सकुशल घर लौटें, इसके लिए हमने हवन-पूजन किया गया है. वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि वह अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करके लौटें, यही हमारी प्रार्थना है.
भारतीय समयानुसार 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे अनडॉकिंग होगी
श्रद्धालुओं का मानना है कि काशी में किया गया यह हवन उनकी सुरक्षित वापसी में सहायक होगा. उधर, अंतरिक्ष प्रेमियों और वैज्ञानिकों की नजरें उनकी लैंडिंग पर टिकी हुई हैं. स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान सुनीता और बुच को लेकर अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर उतरेगा.यह ऐतिहासिक लैंडिंग मंगलवार शाम 5:57 बजे (भारतीय समयानुसार 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) होगी. ISS से ये यान पहले अलग होगा, फिर धीरे-धीरे धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और पैराशूट के सहारे समुद्र में लैंड करेगा.